रुद्रपुर, मई 30 -- सितारगंज। विहिप प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने किच्छा हाईवे से संदिग्ध ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक में मवेशियों की हड्डियां व सड़ा मांस मिला है। गुरुवार की मध्य रात्रि में विहिप प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने एक ट्रक पकड़कर पुलिस को सौंपा। अजय भगत ने कहा कि सितारगंज में कोई स्लाटर हाउस नहीं है। ऐसे में ट्रक भरकर हड्डियां बरामद हुईं। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी भी कोतवाली पहुंचे। शुक्रवार को भी विहिप नेता कोतवाली में जमे रहे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक में चालक समेत दो लोग थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...