साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। केंद्र प्रायोजित पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम(एलएचडीसीपी) के तहत साहिबगंज जिला में एमएमडी एंड एलएसडी टीकाकरण अभियान 19 मई से शुरू होगा। यह अभियान 16 जुलाई तक चलेगा। इसमें गाय,बैल,भैस व बकरी को बीमारी से बचाव को लेकर अलग-अलग टीका दिया जाएगा। 98 एआइ व टीकाकर्मियों को इस काम में लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक पशुवालकों के घर-घर जाकर नि:शुल्क टीका दिया जाएगा। टीकाकरण से पहले सभी गौ वंशीय व भैस प्रजाति के पशुओं को 12 अंकों के यूआइडी टैग से चिह्नितीकरण करते हुए भारत पशुधन एप में निबंधन किया जाएगा। इस निबंधन के बाद टीकाकरण मान्य नहीं होगा। इस काम में पंचायत प्रतिनिधियों से विभाग आवश्यक मदद लेगा। टीकारण के लिए जिला पशुपालन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। गाय, बैल व भैस को एफएमडी टीका खुरह...