हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। मवेशियों के टकराने से गैलरी में खड़ी दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबाकर साल की बच्ची की मौत हो गई। माधौगंज थाना क्षेत्र के छेदापुरवा निवासी खेतीबाड़ी करने वाले अरुण के एक बेटा सोम और दो बेटी हैं। बहनों में सबसे बड़ी पुत्री सात वर्षीय मानसी है। गुरुवार की सुबह मानसी घर के बाहर गैलरी के पास खड़ी थी। तभी घर के पीछे खेत की तरफ पड़ोसी गांव निवासी एक व्यक्ति पहुंचा। उसने मवेशियों को घर की तरफ से ही गैलरी की ओर दौड़ा दिया। इससे भागते समय मवेशियों का झुंड दीवार से टकरा गया। इससे दीवार गिर गई। इसके मलबे में मानसी दब गई। परिजनों ने मानसी को मलबे से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चचेरे नाना राम मूर्ति ने बताया कि मवेशियों को भगाने वाले ...