बेगुसराय, मई 4 -- सिंघौल, निज संवाददाता। शाम्हो प्रखंड में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एफएमडी टीकाकरण का शुभारंभ जिला पार्षद अमित कुमार के द्वारा किया गया। प्रखण्ड पशुपालन अधिकारी डॉ अमन कुमार यादव और मोबाइल पशु चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस टीकाकरण से पशु में खुरपका व मुंहपका बीमारी से बचाया जा सकता है। इस बीमारी से पशु के मुंह और खूर में घाव हो जाता है। इससे पशुओं के दूध देने और कार्य करने की क्षमता में बहुत कमी आ जाती है। विषाणुजनित रोग नहीं होगा। वहीं जिला पार्षद अमित कुमार ने कहा कि पशुपालन विभाग के द्वारा किये जा रहे इस टीकाकरण का लाभ प्रखंड के सभी पशुपालकों को उठाना चाहिए, ताकि उनके सभी पशु स्वस्थ रहें और इसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिल सके। मौके पर पप्पू कुमार, दीपक कुमार, अमोल कु...