गिरडीह, अगस्त 19 -- गावां। गावां मध्य विद्यालय में सोमवार से पारा व सरकारी शिक्षकों के लिए दूसरे बेच की 10 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेरवा के आईसीटी इंस्ट्रक्टर बाबूचन्द प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गावां प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के पारा एवं नियमित शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास के संचालन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों को तकनीक के माध्यम से पढ़ाने की विधि भी विस्तार से बतायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...