धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद जिले के सरकारी स्कूलों में सोमवार को मासिक टेस्ट परीक्षा प्रोजेक्ट रेल के तहत द्वितीय मासिक मूल्यांकन का रिजल्ट जारी किया गया। प्रार्थना सभा में एडीपीओ आशीष कुमार ने सर्वोच्च स्थान पर रहनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि मासिक सिलेबस के आधार पर आयोजित इस परीक्षा में बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने विद्यालय में जारी गतिविधियों को देखा। मौके पर पिछले सत्र के कक्षा आठ के सामान्य जाति के तीन छात्र/छात्रा को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया। कई विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी दिया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, चिंतामणि कुमारी, धीरज कुमार, रंभा कुमारी, माधुरी कुमारी, शुभम लाल दास मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...