गिरडीह, जुलाई 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल के जमुआ प्रखंड क्षेत्र के चुंगलखार स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर पर्यवेक्षक संजय राय की उपस्थिति में आमसभा हुई। आमसभा में विद्यालय के विकास पर चर्चा करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय प्रांगण में शराब पीने तथा शराब की बोतल को फेंक देने, विद्यालय में लगाये गए पौधों को उखाड़ देने, विद्यालय को क्षतिग्रस्त करनेवालों पर नजर रखते हुए सामाजिक और कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया गया। साथ ही विद्यालय की साफ-सफाई के अलावा बच्चों की संख्या में वृद्धि और ठहराव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बच्चों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन पर भी लोगों ने बल दिया। वहीं बैठक में उपस्थित महिलाओं तथा पुरुषों द्वारा पुराने समिति को भंग करते हुए 12 सदस्यीय विद्यालय प्रबंधन सम...