समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- सरायरंजन। मध्य विद्यालय गंगापुर में विद्यालय पत्रिका नवसृजन के सितंबर अंक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि विद्यालय पत्रिका छात्र छात्राओं को साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। वहीं शिक्षिका ज्योति कुमारी ने कहा कि विद्यालय पत्रिका छात्रों के मन के निर्माण में योगदान देती है और एक मजबूत एवं जागरूक छात्र समूह को बढ़ावा देती है। समारोह को शिक्षक राज कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, रिंकू कुमारी आदि ने संबोधित किया। मौके पर सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...