भागलपुर, दिसम्बर 12 -- बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर द्वारा जारी कार्यालय आदेश के आधार पर जिले के ऐसे विद्यालयों में दो पालियों में कक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है। जहां विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त वर्ग-कक्ष उपलब्ध नहीं हैं। कहलगांव स्थित मध्य विद्यालय खुटहरी के नौ कमरों में ही उच्च माध्यमिक विद्यालय ओगरी के छात्रों की भी पढ़ाई होती है। दोनों विद्यालयों में मिलाकर लगभग 700 छात्र नामांकित हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय ओगरी, कहलगांव में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई अब द्वितीय पाली में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार पद्मनाभ ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि निर्धारित समयसारिणी का पालन सुनिश्चित करें।

हिंद...