मधुबनी, मई 7 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मध्य विद्यालय परमेसरा पर बुधवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने एचएम का घेराव कर नारेबाजी की। मध्य विद्यालय परमेसरा को पीएमश्री विद्यालय धारावती 2 हाई स्कूल में संविलियन (मर्ज ) कर दिये जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। पीएमश्री योजना के तहत धरावती 2 हाई स्कूल के चयन होने के बाद सरकार के द्वारा निकटतम मवि परमेसरा में वर्ग 6 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गयी है। सभी बच्चों का नामांकन धरावती 2 हाई स्कूल में करवाने का आदेश सरकार के द्वारा दिया गया है। मवि परमेसरा में अव केवल वर्ग एक से वर्ग पांच तक ही पढ़ाई होगी। यह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय हो जायेगा।पीएमश्री योजना में चयन होने के बाद धरावती 2 हाई स्कूल में वर्ग 6 से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। परमेसरा मवि के वर्ग 6 से 8 के श...