गया, सितम्बर 20 -- मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 'स्थानीय शासन और पंचायती राज संस्थाएं विषयक तीन माह की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स की औपचारिक शुरुआत की गयी। प्रतिभागियों को स्थानीय प्रशासन की संरचना, कार्यप्रणाली और उसके व्यवहारिक पहलुओं से अवगत कराने के उद्वेश्य से यह कोर्स शुरू किया गया है। कोर्स की विशेषता यह है कि इसमें कक्षा शिक्षण एवं वर्चुअल क्लास के साथ-साथ प्रतिभागियों को फील्ड वर्क और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा। पहले दिन आयोजित वर्चुअल उद्घाटन सत्र में विभिन्न शिक्षकों ने कोर्स की रूपरेखा, उपयोगिता और व्यवहारिक महत्व पर प्रकाश डाला। उद्घाटन में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय सेंटर फॉर पीस रिसर्च के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत ...