गया, सितम्बर 26 -- मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में शुक्रवार को विभागीय प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। हाल में ही विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये प्रशिक्षु उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। विभाग के पांच प्रशिक्षुओं ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर शिक्षा विभाग का मान बढ़ाया है। समूह लोक गायन प्रतियोगिता में आशीष शंकर और सौरभ कुमार को प्रथम, एकल गायन में सौरभ कुमार को द्वितीय, पाठ प्रतियोगिता में आशीष शंकर ने तृतीय, ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में कुंदन कुमार ने प्रथम व अंकुश राज को तृतीय तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिल राज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह के दौरान निदेशक प्रो सुशील कुमार सिंह ने सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन मे...