गया, अगस्त 26 -- मगध विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है। कुलसचिव ने बताया कि जिन छात्राओं का स्नातक परीक्षा परिणाम पहले से पोर्टल पर भेजा गया था, उनका डेटा सफलतापूर्वक अपलोड हो चुका है। ये छात्राएं योजना के अंतर्गत अब सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। वहीं जिन छात्राओं का डेटा तकनीकी कारणों से अपलोड नहीं हो पाया है तो वैसी छात्राएं सभी आवश्यक दस्तावेज अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करें। कुलसचिव ने बताया कि छात्राओं को विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। महाविद्यालय स्तर पर प्राप्त जानकारी 30 सितंबर तक विश्वविद्यालय को भेज दी जाएगी। जिसक...