गया, सितम्बर 21 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में शनिवार को शहंशाह-ए-गजल मीर तकी मीर की जयंती पर दीवार पत्रिका (वॉल मैगजीन) का विमोचन किया गया। यह आयोजन विभाग की सीनियर सहायक प्रोफेसर डॉ. शकीला निगार के निर्देशन में संपन्न हुआ। दीवार पत्रिका में मीर तकी मीर के जीवन परिचय, गजल लेखन की विशिष्ट शैली, उर्दू गजल में उनके योगदान और उनकी चर्चित गजलों को रोचक व कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। डॉ. शकीला निगार ने कहा कि दीवार पत्रिका विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने और स्वशिक्षण के प्रति प्रेरित करने का एक प्रभावशाली माध्यम है। यह ज्ञानवर्धन करने के साथ-साथ आत्म अभिव्यक्ति को भी बल देता है। पत्रिका निर्माण में एमए सत्र 2024-26 की छात्राओं मिद्हत आमिर, फतहुन निसा, नेहा परवीन, खुशनुमा परवीन, खुशबू परवीन, शमा परवीन और रोशन कोनै...