गया, सितम्बर 2 -- मगध विश्वविद्यालय में मंगलवार को अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर आयोजित नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए बिहार के सात अमर सपूतों जगत्पति कुमार, रामानंद सिंह, उमाकान्त प्रसाद सिन्हा, देवीपदा चौधरी, राम गोविंद सिंह, सतीश प्रसाद झा और राजेन्द्र सिंह के बलिदानों को याद किया गया। छात्रों ने अभिनय के माध्यम से यह दर्शाया कि किस प्रकार इन क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपनी जान की आहुति दी और आज़ादी की लड़ाई को नई दिशा दी। नाटक में शिक्षा, संस्कृत, हिंदी, गणित, लोक प्रशासन, वनस्पति और प्रबंधन विभाग के छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन को...