गया, सितम्बर 11 -- मगध विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में एक नया उपलब्धि हासिल किया है। गुरुवार को आयोजित विशेष समारोह में विभाग की प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ दीप शिखा पांडेय ने कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही के समक्ष अपनी शोध छात्राओं के साथ नवीन पेटेंट का प्रस्तुतीकरण किया। इस पेटेंट का शीर्षक है। "पान न्यूट्री बॉल"। जो पान के पत्तों, नीरा गुड़ और बीजों से तैयार एक स्वास्थ्यवर्धक पारंपरिक स्नैक है। यह पेटेंट हाल ही में भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन प्रकाशित हुआ है। जो विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव की बात है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने शोध छात्रा रंजना सिन्हा द्वारा रचित आयुष मंत्रालय से संबंधित विषयों पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। रंजना ने पटना की महिलाओं और किशोरियों को आयुष द्वारा सुझाए भ...