गया, नवम्बर 7 -- मगध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इस जागरूकता मार्च की शुरुआत विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार से कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने "पहले मतदान, फिर जलपान", "आपका वोट, आपकी आवाज़", "एक वोट की ताकत जानो, सही नेता को पहचानो" जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। यह मार्च विश्वविद्यालय परिसर से निकलकर बैजू बिगहा, मियां बिगहा और भागलपुर बस्ती होते हुए महाबोधि मंदिर तक पहुंचा, जहां छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें आशीष कुमार, सौरभ कुमार, मृणालिनी कुमारी, सानू कु...