गया, दिसम्बर 22 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित कैंपस पूल प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। इस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत प्रतिष्ठित दवा निर्माण कंपनी ऑलिवस लाइफ साइंसेज़ (पूर्व में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड) द्वारा कुल 38 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जबकि 5 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयन परिणाम की औपचारिक घोषणा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा विभागीय ई-मेल के माध्यम से की गयी। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो एसपी शाही ने चयनित विद्यार्थियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध कार्य और प्लेसमेंट गतिविधियां विश्वविद्यालय की साख को लगातार मजबूत कर रही है। यह सफलता...