गया, दिसम्बर 6 -- डोभी पटना फोरलेन सड़क मार्ग पर मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध नर्सरी के पास से शनिवार को पुलिस ने गिट्टी लोड एक हाइवा गाड़ी को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने हाइवा के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। झारखंड से बगैर वैध कागजात के गिट्टी को लाया जा रहा था। मविवि थानाध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गयी कारवाई में गिट्टी लोड हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया। साथ ही गिट्टी का कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमठा गांव का रहने वाला हाइवा ड्राइवर सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...