गया, जनवरी 24 -- बौद्ध महोत्सव 2026 के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी सशक्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। 22 से 24 जनवरी तक आयोजित महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को विश्वविद्यालय की छात्रा चांदनी बसोया ने पारंपरिक लोकगीत 'रेलिया बैरन' की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र सौरभ कुमार ने नारी शक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई प्रदान की। दोनों विद्यार्थी संस्कार सृजन मंच के कुलगीत समूह के सक्रिय सदस्य हैं और पूर्व में भी कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही और कुलसचिव बीके मंगलम सहित संस्कार सृजन मंच से जुड़े शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान ...