गया, नवम्बर 8 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में आईक्यूएसी के तत्वावधान में शनिवार को भारत रत्न एवं नोबेल पुरस्कार विजेता प्रख्यात भौतिकशास्त्री सर सीवी रमन की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। व्याख्यान संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स बेंगलुरु के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वागीश मिश्रा रहे। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य वक्ता डॉ. वागीश मिश्रा ने 'फ्रॉम द रमन इफेक्ट टू रॉकेट साइंस: इंडियाज जर्नी इंटू द कॉस्मोज' विषय पर व्याख्यान देते हुए भारतीय वैज्ञानिकों के अद्भुत योगदान और रमन स्पेक्ट्रोस्कॉपी व आधुनिक रॉकेट विज्ञान के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों का भी विस्तृत उल्लेख किया। स्वागत भाषण में...