मेरठ, नवम्बर 19 -- मवाना। हाईवे पर पोशवाल मार्ट के सामने बैंक भवन के पास लगे बिजली के जोड़े के नीचे पाइपलाइन में मंगलवार को दोबारा लीकेज हो गया। इससे पहले 11 नवंबर को इसी स्थान पर पाइपलाइन में लीकेज हुआ था। लीकेज के पास ही बिजली लाइन का जोड़ा लगा है, जिससे लोगों को आशंका है कि पानी में करंट आ सकता है। इस डर से लोग भयभीत हो रहे हैं। हाईवे पर पेयजल आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइपलाइन एक बार फिर लीकेज होने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। चिंता की बात यह है कि पिछले आठ दिनों में यह दूसरी बार लीकेज हुआ है, जिससे न केवल पानी की भारी बर्बादी हो रही है, बल्कि पानी में करंट आने का भी गंभीर खतरा बना हुआ है। यह घटना इंडियन बैंक के बराबर में लगा बिजली के जोड़े के पास हुई है। हाईवे किनारे पाइपलाइन फटने के कारण आसपास पानी भर गया। पानी इलेक्ट्रि...