मेरठ, मई 7 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवाना पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने किया। इस दौरान केंद्र के संचालक सुमन मेडी स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर आशुतोष शर्मा, गुलजार खान, डॉ. अनिल शर्मा, फार्मासिस्ट सुभम पटेल अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। केंद्र पर सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अब सस्ती दर पर दवाइयां मिलेंगी। साथ ही केंद्रों पर सरकारी चिकित्सकों की भी सभी दवाइयां मिलेंगी। मरीजों को निजी स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...