मेरठ, अक्टूबर 30 -- मवाना, संवाददाता। मवाना शुगर मिल वर्ष 2025-26 के पेराई सत्र का शुभारंभ 31 अक्तूबर को सुबह दस बजे करेगी। इस संबंध में मवाना सहकारी गन्ना समिति ने 70 हजार कुंतल गन्ने का इंडेट जारी कर दिया है। उधर, मिल प्रशासन का दावा है कि मिल के सभी क्रय केन्द्र पांच नवंबर तक गन्ना खरीद शुरू कर देंगे। कई वर्षों से मिल अपना पेराई सत्र चार नवंबर से शुरू करती रही है। इस वर्ष पांच दिन पहले मिल प्रशासन ने 31 अक्तूबर को पेराई सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। मवाना शुगर मिल ने 2025-26 पेराई सत्र के लिए किसानों को राहत देने वाला बड़ा निर्णय लिया है। मिल प्रबंधन ने घोषणा की है कि आगामी 31 अक्तूबर से सुबह दस बजे से मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ होगा। मिल अधिकारियों के अनुसार, नए पेराई सत्र की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस वर्ष मिल में अत्य...