मेरठ, नवम्बर 25 -- मवाना। मवाना शुगर मिल पहली बार सीधे किसानों के बैंक खातों में गन्ना मूल्य भेजेगी। मवाना मिल ने सोमवार को ट्रायल बतौर तीन दिन का गन्ना मूल्य 2.13 करोड़ सीधे बैंकों को भेज दिया है। अगले 24 घंटों में किसानों के बैंक खातों में गन्ना मूल्य जमा हो जाएगा। मवाना शुगर मिल ने 29 अक्तूबर को गन्ना क्रय केन्द्रों पर किसानों से गन्ना खरीद शुरू कर दी थी। 30 अक्तूबर को मवाना मिल ने गन्ना पेराई का शुभारंभ किया। इस तरह से मवाना शुगर मिल ने सोमवार को 29 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक तीन दिन का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरिओम शर्मा ने जानकारी दी कि लखनऊ गन्ना आयुक्त के आदेश पर सभी चीनी मिलें गन्ना मूल्य का भुगतान सीधे संबंधित बैंकों को भेजेगी। पहली बार ऐसा किया जा रहा है। ट्रायल के लिए पहले तीन दिन का गन्ना भुग...