मेरठ, अप्रैल 30 -- इंचौली। बहचौला फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार भाजपा नेता के भतीजे की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मवाना निवासी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फलावदा नेडू गांव निवासी 48 वर्षीय डॉक्टर राजीव राघव मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। मंगलवार शाम डॉक्टर राजीव नेडू लौट रहे थे। बहचौला गांव के फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी पीछे से तेज गति में आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राजीव राघव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में कार को दौड़ा रहा था। पुलिस मौके पर मौजूद कार को थाने ले गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मवाना नि...