मेरठ, मई 22 -- मेरठ/गंगानगर। इंचौली थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां स्कूली बच्चों को ला रही एक बस के ब्रेक फेल हो गए। जब तक चालक को पता चलता, देर हो चुकी थी। बस तेज रफ्तार में दीवार से जाकर टकरा गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। चालक व परिचालक को भर्ती कराया गया है। एफ ब्लॉक गंगानगर में एक प्राइवेट स्कूल है। हर रोज की तरह छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को लेकर चल दी। बस पर चालक मसूरी निवासी संदीप और परिचालक ग्राम नंगली निवासी रॉबिन पुत्र वीर पाल रहे। दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल बस ग्राम बना में बच्चों को छोड़कर वापस लौट रही थी। बस में आठ से दस बच्चे शेष थे। बना गांव के प्रवेश द्वार से ठीक पहले बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सामने फ्लाई ओवर...