मेरठ, मई 9 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता मवाना रोड पर गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक फर्राटा भर रही स्कार्पियो से अचानक धुआं निकलना शुरु हो गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दिए। इसके बाद कुछ सैन्यकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार दोपहर एक सफेद रंग की स्कार्पियो मेरठ से मवाना की तरफ जा रही थी। कसेरूखेड़ा से ठीक पहले अचानक स्कार्पियो के पिछले हिस्से से घना काला धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिस वक्त यह वाकिया हुआ, उस वक्त पास ही कुछ सैन्यकर्मी मौजूद थे। उन्होंने तत्काल अपना फायर टैंकर मंगाया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया...