मेरठ, अगस्त 10 -- गंगानगर। रक्षा बंधन के चलते शनिवार को वाहन सवार मवाना रोड पर लगे तीन किलोमीटर लंबे जाम से बिलबिला उठे। कसेरूखेड़ा नाले के पास मौजूद पुलिसकर्मी देर रात तक जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत करते रहे। शनिवार सुबह रक्षा बंधन के चलते मवाना रोड से अधिक संख्या में वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई। जिसके कारण मवाना रोड पर कसेरू बक्सर से लेकर साकेत चौपले तक वाहनों के पहिये थम गए। लोग जाम से बचने के लिए गलत दिशा में अपने वाहनों को लेकर दौड़े तो स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलने पर गंगानगर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस कसेरूखेड़ा नाले के पास जाम को खुलवाने के लिए पहुंची। इस दौरान कुछ वाहन सवार जाम से बचने के लिए गंगानगर से होते हुए किला रोड पर पहुंचे। लेकिन यहां पहले से ही जेल चुंगी तक भयंकर जाम लगा हुआ था। देर शाम तक मवाना रोड व किला रोड से जेल चुंगी तक ...