मेरठ, जुलाई 12 -- मवाना रोड स्थित जेपी रेजीडेंसी के पास एक प्लंबर का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मवाना रोड स्थित जेपी रेजीडेंसी के पास शुक्रवार दोपहर एक शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। घटनास्थल पर मृतक के हाथ में तीस रुपये मिले। मृतक की पहचान अम्हैड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय कालूराम जाटव के रूप में हुई। वह प्लंबिंग करता था। मौके पर मौजूद परिजन प्रह्लाद सिंह ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद कालूराम की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। उसकी कोई संतान भी नहीं है। कालूराम शराब का सेवन करता था। आशंका जताई जा रही है कि शराब के चलते उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...