मेरठ, नवम्बर 22 -- मवाना रोड स्थित रजपुरा फ्लाईओवर के पास कार की भीषण टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रजपुरा गांव में 35 वर्षीय निशु सिवाच परिवार के साथ रहता था। वह खेतीबाड़ी करता था। गुरुवार देर रात निशु गंगानगर से रजपुरा अपने घर लौट रहा था। रजपुरा फ्लाईओवर के पास पहुंचा तभी मवाना की तरफ से तेज गति में आ रही कार ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। दो दिन पहले ही यह नई स्कूटी खरीदी थी। हादसे के बाद नई स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और निशु गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को रजपुरा में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिस कार ने टक्क...