मेरठ, फरवरी 27 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता शहर के विकास के लिए मेडा (मेरठ विकास प्राधिकरण) की हैकेथॉन में पास हुए 48 प्रस्तावों में से पुलिया चौड़ीकरण के प्रस्ताव परवान चढ़ने जा रहे हैं। जाम का कारण बनी शहर की संकरी पुलियों को जल्द ही चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए मेडा ने टेंडर जारी कर दिया है, जो मार्च के पहले सप्ताह में खोल दिया जाएगा। मेडा अधिकारियों का कहना है कि मवाना रोड पर आबु नाला-2 पर स्थित कसेरुखेड़ा पुलिया, ईस्टर्न कचहरी रोड पर आबू नाला की पुलिया और मंगलपांडेय नगर लोकप्रिय अस्पताल के लिए जा रही रोड की आबू नाले की पुलिया को चौड़ा किया जाएगा। पिछले साल 8 अक्तूबर को मेडा ने एनएच-58 के एक रिजॉर्ट में शहर को जाम मुक्त करने के लिए हैकेथॉन का आयोजन किया था। हैकेथॉन में पहुंचे शहर के तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रमुख विभागों के अधिकारियों की मौ...