मेरठ, दिसम्बर 17 -- मवाना। विद्युत वितरण खंड मवाना में बिजली विभाग द्वारा संचालित विद्युत बिल राहत योजना को अभी तक कुल 832 उपभोक्ताओं ने इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया है। इन उपभोक्ताओं से 39 लाख रुपये राजस्व मिला है, जबकि मवाना विद्युत वितरण खंड में 5968 उपभोक्ताओं पर 4.65 करोड़ रुपये बकाया है। इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों से राहत देना तथा उन्हें समय पर भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना है। मवाना के अधिशासी अभियंता सतीश चंद ने बताया कि विद्युत बिल राहत योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को नियमानुसार ब्याज एवं अन्य दंडात्मक शुल्कों में छूट दी जा रही है। बकायेदार उपभोक्ताओं के सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट और मूलधन में क्रमश: 25, 20 और 15 फीसदी छूट दी जाएगी। विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण म...