मेरठ, नवम्बर 15 -- मवाना। तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय में सर्वर की कार्य प्रणाली में दो दिन से सुधार हो गया है। सर्वर के बेहतर संचालन का सीधा असर रजिस्ट्री कार्यों की गति और पारदर्शिता पर पड़ रहा है। रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार को 88 बैनामे हुए और 56.75 लाख रुपये का राजस्व मिला, जबकि गुरुवार को सर्वर ठीक होने के कारण 93 बैनामे हुए और 42.80 लाख रुपये का सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्वर के बिना बाधा चलने से आमजन को बड़ी राहत मिली है और रजिस्ट्री संबंधी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जा रहे हैं। मवाना रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों के अनुसार, पहले सर्वर की धीमी गति या तकनीकी दिक्कतों के चलते रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। रजिस्ट्री प्र...