मेरठ, नवम्बर 6 -- मवाना। नगर में मवाना पंजाबी समाज ने बुधवार सुबह श्री गुरु नानक देव के 556वें जन्मोत्सव (प्रकाश पर्व) पर लगातार तीसरे दिन प्रभात फेरी निकाली। नगर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी के तीसरे दिन विशेष आकर्षण पंज प्यारे रहे। राह भर झाड़ू बुहारती महिलाएं तथा पुष्प वर्षा से वातावरण और भक्तिमय हो गया। भक्तजन हाथों में निशान साहिब लेकर कीर्तन करते हुए नगर की प्रमुख गलियों से होकर गुजरे। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजा। रास्ते भर आतिशबाजी का सुंदर नजारा देखने को मिला। प्रभात फेरी में अरदास श्री गुरुद्वारा साहब के मुख्य ग्रन्थी भाई सुरजीत सिंह ने की तथा माइक द्वारा संचालन दीपक बजाज ने किया। श्री गुरुद्वारा साहिब से आरंभ प्रभात फेरी का प्रथ...