मेरठ, अगस्त 20 -- मवाना के एक मोहल्ला निवासी महिला के साथ 12 अगस्त को गांव के दो युवकों ने घर में घुसकर गैंगरेप का प्रयास किया। शोर सुनकर महिला के पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने तमंचे की बट से महिला के जेठ और देवर पर हमला किया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद मंगलवार को एसएसपी को शिकायत दी गई। महिला ने बताया कि उसका पति ड्राइवर है और अक्सर काम के चलते घर से बाहर रहता है। बताया कि 12 अगस्त की शाम वह घर पर अकेली थी। इस दौरान मोहल्ला निवासी दो युवक घर में घुस आए और तमंचे के बल पर बंधक बनाकर गैंगरेप का प्रयास किया। विरोध करने और शोर मचाने पर बराबर में ही रह रहे परिवार के बाकी लोग आ गए। महिला ने बताया कि उसके जेठ व देवर के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर आरोपी फरार हो गए थे। थाना ...