मेरठ, जनवरी 24 -- मवाना। नगर और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह सवेरे दस बजे से गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। हवाओं की गति लगभग आठ किमी प्रति घंटा रही। मवाना तहसील रिकार्ड के अनुसार शुक्रवार को 1.5 मिमी बारिश हुई। उधर, क्षेत्र के किसानों ने कहा कि बारिश से कुछ स्तर पर फसलों को लाभ पहुंचेगा, क्योंकि रबी सीजन के समय हल्की-मध्यम वर्षा सामान्य रूप से फसलों के लिए अच्छी रहती है और खेतों में नमी बनी रहती है। कई किसानों ने बताया कि आवश्यक नमी मिलने से गेहूं और सरसों की वृद्धि में मदद मिली, हालांकि तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर हल्की झाड़ की स्थिति का डर बना रहेगा। कृषि विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर बारिश हल्की या मध्यम रही तो गेहूं और सरसों जैसी फसलों के लिए सोना साबित होगी। यदि तेज हवाएं और ओले गिरे तो ...