मेरठ, जनवरी 2 -- मवाना। मवाना क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। खाद की बढ़ती मांग का फायदा उठाकर कुछ दुकानदार खुलेआम नियमों की अनदेखी करते हुए यूरिया खाद को तय कीमत से अधिक दामों पर बेच रहे हैं। स्थिति यह है कि किसानों को जरूरत के समय खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही, जबकि कुछ व्यापारी इस अवैध कारोबार से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। किसानों ने क्षेत्र में छापेमारी कर दुकानों की जांच करने की भी मांग भी उठाई है। किसानों का आरोप है कि दो माह पहले तक सहकारी समितियों और सरकारी केंद्रों पर यूरिया खाद सीमित मात्रा में दी जा रही है, वहां पर खाद की किल्लत के चलते निजी दुकानों पर यही खाद अधिक दामों पर बेची जा रही है। कई दुकानदार खाद के साथ अन्य सामान खरीदने की शर्त भी लगा रहे हैं, जिससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा ...