मेरठ, नवम्बर 28 -- मवाना थाना क्षेत्र के तिगरी गांव निवासी एक एसएसबी जवान पर खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद में गांव के ही तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनकी टांग टूट गई। गुरुवार को घायल जवान एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पंकज कुमार पुत्र राज किरन सिंह उत्तराखंड के चंपावत जिले में एसएसबी में तैनात हैं। छुट्टी पर वह अपने गांव तिगरी आए हुए थे। 22 नवंबर को उनके खेत की मेढ़ को लेकर गांव के ही शरणवीर से विवाद हो गया। पंकज का कहना है कि पहले भी दबंगों ने उनकी एक बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। रंजिश में शरणवीर, उसके बेटे दीपक उर्फ रघु और सुमित ने पंकज पर हमला बोल दिया। उस समय पंकज अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। हमलावरों ने रॉड और डंडों से उन पर वार किए। घायल पंकज ने उपचार के बाद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...