मेरठ, अक्टूबर 3 -- मवाना नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में बुधवार देर रात घरों के बाहर लगे "आई लव मोहम्मद" पोस्टरों ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। मवाना बस स्टैंड चौकी क्षेत्र की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी पोस्टर हटवाए और जांच शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा की तहरीर पर गुरुवार को पांच लोगों- इदरीश, तस्लीम, रिहान, गुलफाम और हारून- के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों में से रिहान को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी पूनम यादव ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह के पोस्टरों से माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है, इसीलिए तुरंत कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...