मेरठ, मई 7 -- मवाना। थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल में हुई बंद मकान में लाखों के आभूषण चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं। आरोपी घुमंतु परिवार के साथ रहकर अलग-अलग कस्बों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरों ने हस्तिनापुर और फलावदा में हुई चोरी की वारदातों को भी कबूला है। मोहल्ला मुन्नालाल की शिवपुरी कॉलोनी स्थित सूरज सिंह के मकान में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी। चोर लाखों के आभूषण ले गए थे। दो मई को मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने घुमंतू परिवार के चार लोगों क...