मेरठ, अक्टूबर 27 -- मवाना। मवाना कस्बे में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मवाना थाने पर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोहल्ला हीरालाल निवासी कार्यकर्ता हिमांशु के साथ मारपीट की गई और 20 हजार रुपये लूट लिए। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने दो दिन बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बजरंग दल कार्यकर्ता पीड़ित हिमांशु ने 23 अक्तूबर को मोहल्ले के तीन युवकों पर गाली-गलौज का आरोप लगाया था। 24 अक्तूबर को जब वह अपनी बहन की शादी के लिए फर्नीचर वाले को 20 हजार रुपये देने जा रहा था। तभी उक्त युवकों ने उसे रास्ते में...