मेरठ, मई 30 -- मेरठ/मवाना। मवाना के मोहल्ला कल्याणसिंह में दो पक्ष के बीच मकान का विवाद तूल पकड़ गया। मवाना पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार की महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया। पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया और गुरुवार रात लोगों ने थाने पर चढ़ाई कर दी। थाने पर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए भीड़ ने अफसरों से शिकायत की बात कही। सीओ मवाना ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। एसएसपी और राज्यमंत्री दिनेश खटीक को शिकायत की। मोहल्ला मुन्नालाल निवासी विकास गुप्ता ने एक साल पहले वसीम का कल्याण सिंह मोहल्ला स्थित मकान खरीदा था। इस मकान का बैनामा होने के बावजूद वसीम पक्ष ने अभी तक विकास को कब्जा नहीं दिया था। गुरुवार दोपहर विकास पत्नी ईशा और परिजनों के साथ मकान पर साफ-स...