मेरठ, अगस्त 26 -- मवाना। मवाना खुर्द गांव में सोमवार रात मकान के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी। गोलियों की आवाज से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही सीओ मवाना संजय जायसवाल, थाना प्रभारी मवाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। गांव निवासी आयुष त्यागी के मकान को दो दिन पहले विपक्षियों ने बुलडोजर से तोड़ दिया था। आरोप है इस दौरान मकान से लाखों रुपये का सामान भी चोरी कर लिया गया था। आयुष त्यागी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेसीबी को सीज कर दिया था। बावजूद इसके विवाद शांत नहीं हुआ। सोमवार रात आयुष त्यागी अपने परिचित को छोड़कर गांव लौट रहे थे, तभी विपक्षी पक्ष ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है चार से पांच राउंड ...