मेरठ, फरवरी 29 -- एएसपीजी कॉलेज की छात्राओं ने स्मार्ट फोन नहीं मिलने पर कॉलेज गेट के बाहर हंगामा किया। बाद में छात्राओं ने तहसील पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें बैक पेपर देने वाले छात्राओं को स्मार्ट फोन नहीं देने एवं कुछ उत्तीर्ण छात्राओं को भी सूची में नाम नहीं होने की बात कहकर स्मार्ट फोन देने से इनकार करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने स्मार्ट फोन नहीं मिलने पर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने की चेतावनी दी है। नगर में एएसपीजी कॉलेज में स्नातक छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे जा रहे है। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व छात्र-छात्राओं से उनके आवश्यक कागजात मंगाए गए थे। इसके चलते चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी को छात्रों की सूची भेजी गई थी। लेकिन कॉलेज में गुरुवार को स्मार्ट फोन वितरित करते...