अयोध्या, मई 6 -- मवई, संवाददाता। लंबे समय के प्रयास के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के लिंक मार्ग मवई-पटरंगा के चौड़ीकरण कार्य शुरु हो गया है। मंगलवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने निर्माणाधीन मार्ग पर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने मार्ग के मध्य पड़ने वाली जर्जर पुलिया निर्माण कराने के लिए अवर अभियंता को निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मवई ब्लॉक मुख्यालय सीएचसी थाना को जोड़ने वाली इस लिंक रोड के चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से चल रही थी। मार्ग से रेल यात्री के अलावा हजारों की संख्या में नित्य छात्र- छात्राओं का आवागमन रहता है। जनहित के मद्देनजर विधायक का प्रयास रंग लाया और निर्माण के लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी और आसठ करोड़ 46 लाख रुपए की धनराशि जारी की। विधायक ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण से मवई पटरंगा, आलियाबाद, दरि...