अयोध्या, दिसम्बर 7 -- मवई,संवाददाता। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मवई चौराहे पर शुक्रवार को हुए भीषण हादसे में एक युवक की मौत और सात लोग घायल हो गए थे,लेकिन इसके बावजूद हाइवे पर लापरवाही का आलम जस का तस बना हुआ है। हादसे की जगह को लोग 'डेंजर जोन' कहने लगे हैं,फिर भी तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं है। ओवरब्रिज के नीचे से आने वाले टैम्पू,पिकअप व अन्य निजी वाहन अब भी आधी सड़क घेरकर सवारियां बैठा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ रुदौली आशीष निगम ने एसओ मवई को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि चौराहे पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और सफेद पट्टी पार कर खड़े होने वाले किसी भी वाहन का चालान व सीज की कार्रवाई की जाए। लेकिन हकीकत यह है कि दो दिन बाद भी न तो गश्त बढ़ी और न ही अवैध ढंग से खड़े वाहनों पर रोक लगी। रविवार को 'हिंदुस्तान'...