अयोध्या, जून 23 -- मवई, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बलियान ने रविवार की देर शाम को मवई चौराहा के पटरंगा रोड पर स्थित चार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। मानक के विपरीत मिले एक अस्पताल को सील कर दिया गया,जबकि दूसरे हास्पिटल की ओटी को सील किया गया। इसके अलावा दो अन्य अस्पतालों में टीम ने छापेमारी की और सख्त हिदायत दी गई। सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले शारदा हास्पिटल पहुंची। यहां कोई प्रशिक्षित चिकित्सक और स्टाफ नर्स न मिलने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम सुंदरम हॉस्पिटल पहुंची। यहां बनीकोडर क्षेत्र की एक महिला भर्ती थी। टीम ने पूरे हॉस्पिटल का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद हॉस्पिटल के ओटी को सीएल कर दिया। यहां से निकली टीम आरएन हॉस्पिटल पहुंचह। यहां मौके पर कोई प्रशिक्षित चिकित्सक न...