नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- खुले में शौच और कचरा जलाने से लेकर औद्योगिक कचरा फेंकने और मवेशियों को नहलाने तक,दिल्ली की मुनक नहर प्रदूषण से भरी हुई है। मुनक नहर को पानी की आपूर्ति करने वाली एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन के रूप में देखा जाता है। साउथ एशिया नेटवर्क ऑन डैम्स,रिवर्स एंड पीपल' (SANDRP) की एक नई रिपोर्ट ने चेतावनी दी है कि नहर के किनारे बड़े पैमाने पर फैले इस प्रदूषण से दिल्ली के पीने के पानी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और जल शोधन संयंत्रों (water treatment plants) के काम-काज में भी बाधा आ सकती है। पश्चिमी यमुना नहर प्रणाली के हिस्से के रूप में 2003 से 2012 के बीच बनी मुनक नहर रोजाना 1,000 क्यूसेक से अधिक यमुना का पानी दो मुख्य नहरों कैरियर लाइन चैनल (CLC) और दिल्ली सब ब्रांच (DSB) के माध्यम से दिल्ली तक पहुंचाती है। शहर की जल आपूर्ति क...