लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मल्हौर से दिलकुशा के बीच नई बाईपास रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसे बिछाने के लिए शीघ्र ही रेलवे की एक टीम सर्वे करेगी। इस लाइन के बनने से ट्रेनों को प्लेटफार्म पर ट्रैफिक लोड के कारण आउटर पर नहीं खड़ा होना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने बाईपास रेलवे लाइन बनाने की योजना तीन-चार साल पहले बनाई थी, लेकिन गोमती नगर स्टेशन के प्रोजेक्ट के कारण इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया जा सका। अब गोमती नगर स्टेशन प्रोजेक्ट का काम लगभग समाप्ति पर है। लिहाजा, बाईपास रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट की फाइल फिर सरकने लगी। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही एक टीम बाईपास लाइन के निर्माण के लिए सर्वे करेगी। सर्वे रिपोर्ट बना कर उसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों क...